युवराज को सजा के बाद खुली कांग्रेस की आंखे: भट्ट

0
198

एफआईआर दर्ज कराने पर भाजपा ने उठाए सवाल

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के अभियान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब उसे कथित अपमान का अहसास हुआ तो वह शिकायत दर्ज क्यों नही कर रही है। ओबीसी समाज के अपमान से जो सजा उसके युवराज को मिली है उसके बाद उसके सभी अभियान हास्यास्पद है।

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कटाक्ष किया कि संगठनविहीन कांग्रेस का एक साथ कई राजनैतिक आंदोलन  सिर्फ चर्चा में बने रहने की कोशिश भर है। कांग्रेस सिर्फ घोषणाबाजी से ही अपने राजनैतिक आंदोलन चला रही है  क्योंकि प्रदेश में काँग्रेस संगठन टीम का गठन तक नही है और दावा एक साथ कई आंदोलन चलाने के किये जा रहे हैं। एक ओर हाथ से हाथ जोड़ो का दावा करती है, दूसरी तरफ जय भारत सत्याग्रह का, फिर मेरा घर राहुल का घर और अब महीने भर आंदोलन का कार्यक्रम। जबकि सच्चाई यह है कि इनमें से कोई भी कार्यक्रम जमीन पर नज़र नही आने वाला है । उन्होंने सलाह देते हुए कहा, कांग्रेस को पहले अपनी पार्टी बचाने और फिर पार्टी में लोकतंत्र बचाने की चिंता करनी चाहिए । रही देश के लोकतंत्र की तो वह पीएम मोदी के नेतृत्व में बेहद मजबूत है।