उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रबंधन विभाग को दिए सतर्कता के निर्देश

लगातार बारिश और उससे हो रही परेशानियों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ की सीएम ने चर्चा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को आपदा प्रबंधन कार्यालय पहुंचे। प्रदेश में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश और उससे हो रही परेशानियों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्तमान की स्थिति को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में भी बारिश का क्रम जारी रहेगा ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरीके से एहतियात बरत रहा है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इस मामले में पूरी सतर्कता बरतें कहीं भी किसी भी तरीके की आपदा की सूचना हो तो त्वरित कार्रवाई के साथ काम किया जाए।

Related Articles

Back to top button