एंबुलेंस में शराब तस्करी करते चार गिरफ्तार

0
217

पुलिस ने 20 पेटी देशी शराब की बरामद

देहरादून। एंबुलेंस में महिला को मरीज बनाकर शराब की तस्करी कर रहे महिला सहित 4 शराब तस्करों को रानीपोखरी पुलिस ने 20 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से सभी तस्करों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

डीआईजी दिलीप सिंह कुवंर ने बताया कि देर रात्रि रानीपोखरी थाने के गेट के सामने बैरियर लगाकर देहरादून से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। देहरादून की तरफ से तेजी से एक एंबुलेंस लगातार सायरन बजाकर आ रही थी, बैरियर लगाकर इस एंबुलेंस को रोका गया, तो एंबुलेंस में एक महिला लेट रखी थी तथा ड्राइवर के अतिरिक्त दो अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। ड्राइवर से बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा तो एकदम से घबरा गया। शक होने पर एंबुलेंस को चेक किया गया तो एंबुलेंस में गत्ते की पेटियां भरी थी। पेटियों को खोल कर चेक किया तो उसमें देशी शराब की कुल 20 पेटियां बरामद हुई। जिस पर महिला सहित एंबुलेंस चालक व एंबुलेंस में सवार दो अन्य व्यक्तियों कुल चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्करों में एंबुलेंस चालक अभिषेक निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश, प्रिंस निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश, सनी निवासी बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश व रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर निवासी कुमारवाड़ा आदर्श ग्राम ऋषिकेश शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रानी पोखरी शिशुपाल सिंह, उप निरीक्षक सरोज नौटियाल, विशाल शर्मा, सचिन मलिक, सुनील, दिनेश, कुलदीप बिष्ट, राजेंद्र रावत व होमगार्ड अतुल कुमार शामिल रहे।