हत्या व गैंगरेप में 6 वर्षों से चल रहा था फरार, नौ में से आठ आरोपी जा चुके हैं जेल
मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर चूना खाला के समीप एक महिला से गैंग रेप करने वाले इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में नौ आरोपी थे जिसमें से आठ पहले ही पकड़े जा चुके है व एक हो हाल ही में पकड़ा गया व आखिरी आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि चूना खाला से करीब 2 किमी जंगल में पेड़ पर लटका हुआ अज्ञात महिला जिसका चेहरा झुलसा हुआ था का शव बरामद हुआ था। प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका नजर आय़ी। पुलिस ने शव की पहचान पुरोला उत्तरकाशी निवासी के रूप में की। पुलिस ने वर्ष 15 सितंबर 2017 को कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया व धारा 302, 201 में अपराध दर्ज किया। विवेचना सें प्रकाश में आया कि उक्त महिला के साथ सामुहिक बलात्कार के बाद गला दबाकर हत्या, साक्ष्य छुपाने के लिए तेजाब डालकर पहचान छुपाने का प्रयास किया गया था। जिस पर पुलिस ने विवेचना के बाद धारा 302/201 के अतिरिक्त 376घ /326, क /34 भादवि व 2/3 एससी /एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए घटना के बाद फरार कुल 9 आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया था। जिनमें अब तक 8 आरोपियों को भिन्न भिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है। शेष एक आरोपी जयकरण भगत बहुत प्रयासों के बाद भी अपनी गिरफ्तारी से बचे हुए था तथा न्यायालय में उपस्थित नही हो रहा था। जिनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट व धारा 82/83 के नोटिस जारी थे। आरोपी जयकरण पर 50 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक मसूरी की ओर से टीम गठित की गयी। टीम ने आरोपी जयकरण भगत निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहियारा जिला सीतामड़ी बिहार को जनपद देहरादून की सीमा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मसूरी दिग्पाल सिंह कोहली कोतवाली मसूरी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुमान सिंह नेगी, उनि शोएब अली, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह व जन्मेजय राणा कोतवाली मसूरी थे।