पीएम मोदी के विश्वास पर खरा उतरी सरकार: भट्ट

0
256

भाजपा ने जी-20 की बैठक को प्रदेश के लिए बताया कल्याणकारी

देहरादून। भाजपा ने जी-20 की पहली बैठक के सफल आयोजन कर पीएम मोदी के विश्वास पर खरा उतरने के लिए   सरकार एवं समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, स्वास्थ्य, वन एवं पर्यावरण के विषयों पर हुए मंथन से बनने वाली नीतियां वसधैव कुटमकुम्भ के साथ स्वयं प्रदेश के लिए भी कल्याणकारी होंगी।

रामनगर में संपन्न 3 दिवसीय जी-20 सम्मिट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि विशेषज्ञों ने महामारी और इसी तरह के संक्रमण से लड़ने और उसकी रोकथाम के लिए पूर्वानुमान की योजनाओं पर जो चर्चा हुई है वह हमारे देश और प्रदेश के स्वास्थ्य कार्यक्रम के संयोजन एवं संचालन में भी लाभकारी साबित होगी। साथ ही देश-विदेश के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने मानव, पशु और वाइल्ड लाइफ की सर्विलासिंग और आपसी समन्वय को लेकर जो अनुभव साझा किये, वह उत्तराखंड जैसे वन और वन्यजीव बहुल प्रदेश के बेहद मददगार साबित होंगे।  भट्ट ने विपक्ष समेत नकारात्मक राय रखने उन तमाम लोगों के उन प्रतिक्रियाओं को भ्रम फैलाने वाला बताया जिसमे जी-20 बैठक के लिए विभिन्न देशों के मंत्रियों के प्रदेश में आने के बजाय औपचारिता के लिए कुछ अधिकारी भेजेने की बात कही जा रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ऐसे लोग राजनीति, नेतागिरी और नकारात्मकता से आगे सोच ही नही सकते है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगे ऋषिकेश में होने वाले अन्य दो बैठकों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी पहचान का और अधिक बढ़ना तय है।