दो दिन उत्तराखंड भ्रमण पर रहेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

0
366

वाइब्रेंट विलेज मलारी में करेंगे प्रवास, स्थानीय लोगों से करेंगे मुलाकात

दून मेडिकल कॉलेज के 500 बेडेड अस्पताल का करेंगे शिलान्यास

देहरादून। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 30 व 31 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री 30 मार्च को सीमांत जनपद चमोली के मलारी गांव में एक दिवसीय प्रवास करेंगे। इस दौरान वह वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर विभिन्न समसमायिक विषयों पर चर्चा करेंगे, इसके अलावा वह मलारी में आशा कार्यकत्रियों के साथ संवाद भी स्थापित करेंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया 31 मार्च को दून मेडिकल कालेज के 500 बेडेड अस्पताल सहित 50-50 बेड के तीन जनपदों  के लिए स्वीकृत क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के भ्रमण एवं विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के अधिकारी कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि आगामी 30 व 31 मार्च को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया उत्तराखंड आएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सुबह 10 बजे राज्य अतिथि गृह से कैनाल रोड़ जाखन स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत आर्मी हेलीपैड मलारी चमोली के लिए रवाना होंगे। जहां से वह आईटीबीपी कैंप मलारी विलेज पहुंचेंगे। करीब एक घंटा आईटीबीपी कैंप में रूकने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मलारी के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की समीक्षा करेंगे। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री 30 मार्च को मलारी गांव में ही प्रवास करेंगे। इस दौरान वह मलारी के अलावा आस-पास के कैलाशपुर, गुरगुटी, बंपा, गमशाली और नीति गांव का भी भ्रमण करेंगे। इसी बीच केन्द्रीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ मानी जाने वाली आशा कार्यकत्रियों से भी संवाद करेंगे और सीमांत क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा करेंगे। डॉ. रावत ने बताया कि मलारी भ्रमण के उपरांत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 31 मार्च को वापस पहुंचेंगे। जहां पर वह मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसके अंतर्गत दून मेडिकल कॉलेज के 500 बेड क्षमता के अस्पताल तथा ईसीआरपी-2 एवं प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंस्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के अंतर्गत तीन जनपदों श्रीनगर (पौड़ी), रूद्रप्रयाग व नैनीताल के लिए स्वीकृत 50-50 बेड के तीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास शामिल है।