उत्तर प्रदेशताज़ा खबरधर्म-कर्मधर्म-संस्कृति

गढ़ी हसनपुर दुर्गा मंदिर में प्रथम नवरात्र से हर रोज चल रहा दुर्गा सप्तशती का संपूर्ण पाठ , कल होगा अखंड रामचरितमानस का पाठ व हवन पूजन के तद्परांत भंडारा प्रसाद का आयोजन , मंदिर के अंदर व बाहर मच्छरों का प्रकोप मंदिर में मच्छर भगाने की अगरबत्ती लगा कर हो रहा है पाठ , योगीराज में भी प्रशासन नहीं ले रहा क्षेत्र के प्रमुख देवी मंदिर की सुध 

शामली,चौसाना। गढ़ी हसनपुर दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि एवं श्री राम नवमी के अवसर पर मां दुर्गा मंदिर समिति द्वारा दुर्गाष्टमी को रामचरितमानस का अखंड पाठ कराया जाएगा। रामचरितमानस का पाठ 24 घंटे तक कराया जाएगा तथा इसके बाद हवन पूजन और भंडार एवं प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

मां दुर्गा मंदिर गढ़ी हसनपुर में नवरात्रि के उपलक्ष में मंदिर समिति की तरफ से पंडित अभिषेक वत्स के द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ कराया जा रहा है जिसमें सभी गांव वालों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पूजन के समय में आज के यजमान रहे लाला राजेश, रणधीर सिंह, सोमपाल, सचिन चौधरी, संजीव, नाथीराम मित्तल, पप्पू प्रजापति, जोगिंदर सिंह के साथ और भी ग्रामवासी मंदिर में रहे।
दुर्गा अष्टमी के दिन सुबह 8:00 बजे से रामचरितमानस का अखंड पाठ मंदिर कमेटी एवं समस्त ग्राम वासियों की तरफ से कराया जाएगा जोकि 24 घंटे लगातार चलेगा तथा नवमी में हवन पूजन होने के बाद भंडारे का प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। मंदिर कमेटी अध्यक्ष सचिन चौधरी का कहना है कि सभी ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

ज्ञात रहे कि जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश में प्रदेश भर के सभी मुख्य मंदिरों में दुर्गा सप्तशती व अखंड रामायण का पाठ आयोजित किया जा रहा हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र के सबसे बड़े मंदिर में जहां दशहरे के बाद चौदस का तीन दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है। वहां गंदगी का सम्राज्य फैला हुआ है। एक मोहल्ले का पूरा गंदा पानी मंदिर के सामने आकर इक्कठा हो जाता हैं। गंदे पानी की बदबू से मंदिर में पूजा अर्चना व आरती सम्पन्न करना कठिन हो गया है। मंदिर परिसर पुरी तरह साफ सुथरा होते हुए भी इस गंदे पानी के चलते श्रद्धालुओं को बदबू व मच्छरों के चलते पूजा करने में कठिनाईयां उत्पन्न हो रही है। सभी ग्रामीणवासियों की मांग है कि पानी की निकासी तालाब में कराई जाये जिससे मंदिर को बदबू व मच्छरों से निजात मिल सके।

मंदिर कमेटी ने आयोजन के चलते मोहल्ले के गंदे पानी को अपने खुद के खेतों में मोड़ दिया है। लेकिन बाद में समस्या फिर ज्यों की त्यों रह जायेगी। जिलाधिकारी व एसडीएम महोदय कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।

Related Articles

Back to top button