राहुल गांधी प्रकरण में ओबीसी समाज के अपमान से हुए नाराज़
देहरादून। राहुल गांधी प्रकरण में ओबीसी समाज के अपमान से नाराज़ होकर बड़ी संख्या में उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून व हरिद्वार जनपद से कांग्रेस समेत विभिन्न दलों से जुड़े ओबीसी समाज के प्रदेश पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि ओबीसी समाज के अपमान पर न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भी जिस तरह कांग्रेसी युवराज का अहंकार कम नहीं हो रहा है उससे आने वाले दिनों में कांग्रेस का ओबीसी समेत सभी पिछड़ी जातिविहीन होना तय है। उत्तरकाशी से अपने सैकड़ों ओबीसी समाज के समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता लेने वाले कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व बड़कोट के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और 2017 से भाजपा सरकार के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई नई ऊंचाइयों को छू रहा है । इस अवसर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले चमोली जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा योग्य व्यक्तियों का तिरस्कार होता है, मुझे सभासद के टिकट में दरकिनार किया गया, में निर्दलीय लड़ा और जीता। इसी तरह रुड़की से नीरज कश्यप के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कश्यप समाज के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी व प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मयंक गुप्ता, मुकेश कोली, देशराज कर्णवाल, अनिल गोयल, पूर्व विधायक राजकुमार, गीता ठाकुर, राजेन्द्र सिंह नेगी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।