राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने पर उठाए सवाल
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता वीरेंद्र प्रताप कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त किए जाने के फैसले को भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है लोकतंत्र उदार तंत्र का एक दूसरा रूप है जिसमें अभिव्यक्ति की आजादी संवैधानिक व्यवस्था है परंतु जिस तरह से संसद में आज अभिव्यक्ति की आजादी को कुचला है से देश में एक बार फिर से अंधेरा छा गया है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि सदन के नेता के रूप में वह इस बात का ध्यान रखें इस देश में जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी राजीव गांधी लाल बहादुर शास्त्री चंद्रशेखर विश्वनाथ प्रताप सिंह जैसे प्रधानमंत्री हुए हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में विपक्ष के प्रति सम्मान और भाईचारे की मिसाल कायम की है उन्होंने कहा हमें इन्हीं नेताओं से प्रेरणा लेनी चाहिए ना की बदले की भावना से काम करना चाहिए उन्होंने कहा जिस तरह से संसद में आज राहुल गांधी को उनकी सदस्यता से बेदखल करने में तत्परता दिखाई है, अगर इसी तरह का संकल्प देश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को हटाने के लिए महंगाई को हटाने के लिए किया जाता तो देश के दीर्घकालिक भविष्य के लिए अच्छा होता। उन्होंने राहुल गांधी के निष्कासन को बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण ठहराया है।