देहरादून। अस्वस्थता से जूझ रहे उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने राहुल गांधी के मामले में सूरत कोर्ट के फैसले पर निराशा व्यक्त की है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि राहुल गांधी ने जिस संदर्भ में अपनी बात की थी वह किसी जाति विशेष पर हमला नहीं था ना उसकी आलोचना थी बल्कि यह कुछ व्यक्तियों पर कटाक्ष था जो उस जाति से आते हैं उन्होंने कहा प्रजातंत्र में इस तरह के कटाक्ष किया जाना वर्षों वर्षों से सामान्य बात है उन्होंने कहां की लोकतंत्र में इस तरह की बातों को कहने की यदि आजादी भी छीन जाएगी तो लोकतंत्र की खूबसूरती उसमें अभिव्यक्ति की आजादी और आलोचना प्रत्यालोचना के प्रसंग ही मिट जाएंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की की है जब मामला और विस्तार के साथ अन्य न्यायालय में और हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक आएगा तो इस मामले में भारतीय संविधान के अनुसार और उसके लचीलापन के अनुसार यह मामला समाप्त हो जाएगा और राहुल गांधी और चमक कर देश के नेता के रूप में निकलेंगे उन्होंने कहा कि काग्रेस के लोगों ने आज देश भर में प्रदर्शन किए हैं और राज्य सरकारों को भी चाहिए कि ऐसे प्रदर्शनों में जो भाजपा सरकारों ने मुकदमे बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है रवि प्रजातंत्र के नाम पर कलंक है और सरकारों को यह जिलाधिकारियों को निर्देश देना चाहिए इस तरह के गांधीवादी प्रदर्शनों में मुकदमे बनाए जाने की जो गलत परंपरा हुई है उस शुरू हुई है उस पर रोक लगनी चाहिए उन्होंने कहा कि यदि इन प्रदर्शनों में हिंसा की जाती है और तब उन पर मुकदमे बनते हैं तो ऐसे मुकदमे बनाए जाने के पक्षधर हैं।