नौ कन्याओं का पूजन कर प्रदान किए उपहार

0
253

सचिव हरि चन्द्र सेमवाल ने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की भी जानकारी

देहरादून। नवरात्रि के द्वितीय दिवस वर्तमान सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित एक साल नई मिसाल कार्यक्रम/बहुउद्देशीय शिविर में आईसीडीएस की ओर से स्टॉल लगाया गया। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा नवदुर्गा के रूप में सजी नौ कन्याओं का पूजन करते हुए उन्हें उपहार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पोषण पखवाड़ा के अवसर पर मिलिट आधारित पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे जनसामान्य द्वारा अत्याधिक पसंद किया गया। गर्भवती/धात्री महिला एवं नवजात शिशु की देखभाल के लिए उपयोगी वस्तुओं से सुस्जित मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी युक्त प्रचार-प्रसार सामग्री भी स्टॉल में प्रदर्शित की गई। सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश भर में नवरात्र के अवसर पर जगत कल्याणी के स्वरूप को नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। चैत्र नवरात्रि से रामनवमी तक कल्याणी के स्वरूप को नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाए जाने एवं जनपद में निम्न विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गतिविधियों का आयोजन जनपद के समस्त प्रमुख देवी मंदिरों के निकटतम आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां विभिन्न भजनों,गीतों, पौराणिक कथाओं के माध्यम से महिलाओं को नारी शक्ति के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें विभाग की ओर से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं-नन्दा गौरा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन, टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया गया। सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हरि चन्द्र सेमवाल व जिला कार्यक्रम अधिकारी मोहित चौधरी की ओर से रायपुर स्थित मॉ धारी देवी मन्दिर में देवी शक्ति कीर्तन में प्रतिभाग किया गया। सचिव हरि चन्द्र सेमवाल ने जनसामान्य को नारी शक्ति की महत्ता के बारे मे बताने के साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए विभाग की ओर से संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की भी जानकारी प्रदान की।