शुभ मुहूर्त में हुई घट स्थापना, हरियाली के प्रति जो बोए गए

0
306

पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में श्रद्धालुओं को हो सकेंगे एक साथ पवित्र दो ज्योत के दर्शन

देहरादून। महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में नवरात्रों के पावन पर्व के प्रथम दिन मां भगवती के स्वरूप शैलपुत्री देवी कोपूजा अर्चना की गई और शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की गई।

भागवत पुरी जी में अवगत करवाया कि आज प्रातः भोर में मां भगवती के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री जी व मंदिर में विराजमान मां भगवती की प्रतिमा को पवित्र गंगाजल के साथ ही दूध दही घी शक्कर पंचामृत इत्यादि से स्नान ध्यान करवा उनको सुंदर लाल रंग का चोला अर्पण किया गया इसी के साथ पत्र पुष्प माला मिष्ठान फल पान सुपारी लोंग इलाइची श्रृंगार की सामग्री इत्यादि अर्पण कर धूप दीप दर्शाई गई। आज ही अखंड ज्योति भी प्रचलित की गई जो आगामी नवमी तिथि तक प्रचलित रहेगी। पंडित आशीष उनियाल जी ने इस अवसर पर आज दुर्गा सप्तशती के पाठ प्रारंभ किए जिसमें विश्व कल्याण एवं अपने देश पर देश की उन्नति की प्रार्थना की गई। तूने मुझे बुलाया शेरावालिए चलो बुलावा आया है रंग बरसे मां के दरबार में रंग बरसे सुंदर भजन मंदिर में आज गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में भक्तों के दर्शनार्थ पवित्र ज्योति राजस्थान से लाने के लिए कल श्रद्धालुओं व सेवा दल का जत्था शिवाजी धर्मशाला देहरादून से साय 7:00 बजे प्रस्थान करेगा जो आगामी 25 मार्च 2023 को प्रातः में लेकर यहां देहरादून आएगा ज्योत का पहला पड़ाव आदर्श मंदिर पटेल नगर में होगा जहां पर पवित्र ज्योति को माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की जाएगी उसके पश्चात वहां से पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर तक बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ ज्योति श्री पृथ्वी नाथ महादेव जी मंदिर में विराजमान रहेंगी। पवित्र नवरात्र में भक्तों को मां भगवती की पवित्र ज्योत एवं मेहंदीपुर राजस्थान श्री बालाजी की पवित्र ज्योति दोनों के दर्शन मात्र श्री पृथ्वीनाथ जी मंदिर में हो सकेंगे। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी पंडित आशीष उनियाल भारत भूषण भट्ट दिलीप सैनी विनोद, विक्की गोयल , राहुल शर्मा दिलीप सैनी नरेंद्र ठाकुर नवीन गुप्ता, रिंकल आनंद निखिल अग्रवाल प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता कांता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।