लगभग डेढ़ सौ श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा मेहंदीपुर
देहरादून। महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के सानिध्य में श्री बालाजी जन्मोत्सव पर 6 अप्रैल को निकलने वाली श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर वालों की ज्योति मेहंदीपुर राजस्थान से लाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। सेवादल की ओर से अवगत करवाया गया कि इस वर्ष पहली बार दो डीलक्स बसें, टेंपो ट्रैवलर और अपने निजी वाहनों में लगभग डेढ़ सौ श्रद्धालुओं जिसमें बच्चे बुजुर्ग मातृशक्ति इत्यादि हैं मेहंदीपुर राजस्थान 23 मार्च की शाम शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान करेंगे जो श्री बालाजी दरबार मेहंदीपुर राजस्थान से पवित्र जोत एक विशेष वाहन में विराजमान कर यहां 25 मार्च को दून में पहुंचेंगे जहां आदर्श मंदिर पटेल नगर में पवित्र ज्योत का भव्य स्वागत होगा और उसके पश्चात पवित्र ज्योत बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में विराजमान होंगी। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, राजेंद्र आनंद, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, अनुराग अग्रवाल, दीपक मित्तल, तुषार बंसल, कांता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।