टाटा मोटर्स ने बीएस6 फेज 2 उत्‍सर्जन नियमों से पहले अपने व्‍यावसायिक वाहनों की कीमतें बढ़ाईं

0
425

देहरादून। भारत में व्‍यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी, टाटा मोटर्स 1 अप्रैल 2023 से अपने व्‍यावसायिक वाहनों की कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू करेगी। वाहनों की कीमतों को बढ़ाने का यह फैसला अधिक सख्‍त बीएस6 फेज 2 उत्‍सर्जन नियमों का अनुपालन करने के लिए कंपनी द्वारा की गई कोशिशों का परिणाम है। टाटा मोटर्स ने इन मानदंडों को पूरा करने के लिए अपने पूरे वाहन पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। ग्राहक और बेड़े के मालिक अब पर्यावरण के अनुकूल और तकनीकी रूप से सबसे बेहतरीन गाड़ियों की रेंज की उम्‍मीद कर सकते हैं जोकि उन्‍हें ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदे और स्‍वामित्‍व की कम लागत प्रदान करेंगी। कीमतों में यह बढ़ोतरी व्‍यावसायिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी। हालांकि, बढ़ी हुई राशि वाहन के व्‍यक्तिगत मॉडल और वैरिएंट के अनुसार होगी।