चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को डीजीपी ने दी शुभकामनाएं

0
264

देहरादून। पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 42वीं एनटीपीसी सीनियर आरचरी चैंपियनशिप-2023 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस दूरसंचार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि 09 से 18 मार्च तक एकता नगर (केवडिया), गुजरात में आयोजित हुई 42वीं एनटीपीसी सीनियर आरचरी चैंपियनशिप-2023 में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 50 मी0 कम्पाउण्ड प्रतियोगिता में मुख्य आरक्षी संतोष कुमार ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया है।