बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु ।

0
291

देहरादून ।

 

श्री खाटू श्याम सेवा मंडल डाकरा बाजार के तत्वावधान में 15वां फागोत्सव बहुत धुमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। बाबा खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। गुरुवार को चंद्रबनी स्थित यमुनोत्री एन्क्लेव के लेन-2 में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। दिन में बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली गई।दोपहर बाद शुरू हुए भजन संध्या कार्यक्रम में बाबा के दर्शन और प्रसाद l चढ़ाने हेतु रात्रि ग्यारह बजे तक श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई थी।सभी श्रद्धालु भक्तो के लिए भरपूर भोजन की व्यवस्था थी।रात्रि ग्यारह बजे तक भंडारा भी लगातार चलता रहा। शाम को देहरादून के भजन गायक मयूर गुप्ता, दिल्ली के धर्म नागर व मथुरा से सोनम गुप्ता ने गजब “मेंरे खाटू वाले” खाटू धाम का नजारा, आ गया मेला श्याम का आदि मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर श्याम मंडल के प्रधान हरिओम गुप्ता, उप प्रधान राजेंद्र गुप्ता, विक्रम
केशव भारद्वाज, जय किशोर,सचिन जैन,शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार, उत्तरांचल वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री विवेक अग्रवाल,शिखा बंसल,रीना सिंघल,सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बिरला टेंट हाउस एवम शिवम साउंड वालो ने भी अपनी सेवाएं दी।