उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

मेडिकल कालेज में छात्रों से मारपीट करने वालों पर दर्ज हो मुकदमाः डीजीपी

देहरादून 15मार्च। श्रीगुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में छात्रों से मारपीट मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने मामले में एसएसपी देहरादून को निर्देशित किया है, साथ ही आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गये हैं।
बता दें कि श्रीगुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के बाहर पिछले 2 दिनों से एमबीबीएस छात्र इंटर्नशिप की मांग को लेकर धरना कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बीते रोज कुछ महिलाओ और पुरुषों ने मेडिकल के छात्रों के साथ बदसलूकी की। यही नहीं प्रदर्शन के लिए लगाए गए टेंट भी फाड़ दिए गए। इस हंगामें के दौरान कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं। हालांकि मामला बिगड़ता देख एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची थी। लेकिन तब तक छात्रों के साथ अभद्रता करने वाले लोग वहां से जा चुके थे। छात्रों का कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन कुछ लोगों ने वहां आकर बदतमीजी की। छात्रों का आरोप है कि यह लोग महंत इंद्रेश अस्पताल की एंबुलेंस में आए थे। छात्रों ने आरोप लगाया कि इसमें कुछ लोग चाकू लेकर भी आए थे। जिससे उन्होंने उन पर हमला किया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्रों से उलझते हुए कुछ लोग मौके पर दिखाई दे रहे हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक ने इस मामले पर अब कार्रवाई के निर्देश देते हुए ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कह दिया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक सम्बन्धित थाने में तहरीर नहीं दी गयी थी।

Related Articles

Back to top button