रुद्रपुर। छात्राएं इस काबिल हों कि छेडखानी, दुव्र्यवहार जैसी परिस्थितियों से खुद निपट सकें। इसी उद्देश्य से समग्र शिक्षा, उत्तराखंड एवं जिला ऊधम सिंह नगर शिक्षा विभाग के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, संजय नगर में तीन माह से चल रहे रानी लक्ष्मीबाई बालिका सुरक्षा कार्यक्रम आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कराटे प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिओम शुक्ला ने छात्राओं को खुद की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का संकल्प दिलाया। आज जिस तरह की घटनाएं महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहीं हैं, उसके लिए यह प्रशिक्षण काफी मददगार साबित होगा। प्रशिक्षण शिविर में जिला जु-जित्सू एसोसिएशन महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती एवं प्रशिक्षक हैप्पी सिंह, प्रशिक्षिका लवली विश्वकर्मा ने छात्राओं में खुद की रक्षा का आत्मविश्वास जगाया गया, ताकि वे किसी भी परिस्थिति का सामना खुद कर सकें। भारती ने कहा कि अपराध समय और स्थान का इंतजार नहीं करता है, आपके साथ कोई अपराधिक घटना कभी भी और कहीं भी हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पास मौजूद समान्य चीजों ओर आसपास के वातावरण में मौजूद चीजों को हथियार बनाकर अपराधी का सामना कर खुद को सुरक्षित कर सके। समापन अवसर पर सभी पदक विजेता खिलाडियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।