डीएम ने सीएचसी पर किया विशेष टीकाकरण पखवाडे का शुभारंभ , टीकाकरण कक्ष में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण कर लिया जायजा , सीएचसी का भी किया निरीक्षण, मरीजों को चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश

0
305

शामली। डीएम रविन्द्र सिंह ने सोमवार को सीएचसी पर विशेष टीकाकरण पखवाडा का शुभारंभ किया। इस दौरान डीएम ने सीएचसी का भी निरीक्षण किया तथा टीकाकरण कक्ष में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीएचसी का स्टाफ उपस्थित मिला। डीएम ने सीएचसी में आने वाले मरीजों को उपचार की सभी सुविधाएं मुहैया कराने तथा साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखने की कडी हिदायत दी। जानकारी के अनुसार सोमवार को डीएम रविन्द्र सिंह ने सीएचसी पर विशेष टीकाकरण पखवाडा का फीता काटकर शुभारंभ किया। डीएम ने अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में पहुंचकर मौजूद गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद डीएम ने सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी का समस्त स्टाफ उपस्थित मिला वहीं साफ सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं भी ठीक मिली। डीएम ने चिकित्सकों को अस्पताल में नियमित साफ सफाई रखने की कडी हिदायत दी। डीएम ने जेएसआई वार्ड, औषधि भंडार कक्ष, ओपीडी कक्ष, जच्चा बच्चा कक्ष, इमरजैंसी वार्ड आदि कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि टीकाकरण पखवाडा के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। वहीं दवाईयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरके सागर, चिकित्साधीक्षक डा. रामनिवास सहित सीएचसी के अन्य चिकित्सक व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।