उत्तराखंड में विधायक निधि बढ़ाकर 5 करोड़ की गई

0
274

राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण पर कैबिनेट की मुहर
गैरसैंण। गैरसैंण में हुई धामी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयाजित राज्य कैबिनेट की बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण पर कैबिनेट की मुहर लग गई है। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौक री में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की सब कमिटी की रिपोर्ट भी स्वीकृत की गई।
गैरसैंण में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का प्रस्ताव आया। जिस पर मुहर लग गई। सौर ऊर्जा नीति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। विधायक निधि बढ़ाकर 5 करोड़ की गई है। महिला मंगल दलों को मिलने वाली धनराशि को भी बढ़ाने के साथ-साथ मंदिरों के निर्माण और सौंदर्यीकरण की धनराशि को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। प्रदेश के मंदिरों के सौन्दर्यीकरण के लिए अब एक साल में 25 लाख की बजाय 50 लाख मिलेंगे वहीं महिला मंगल दलों को मिलने वाली राशि 25 लाख से बढाकर 40 लाख की गई। बता दें कि विधानसभा सत्र आहूत होने के चलते कैबिनेट मीटिंग की जानकारी सरकारी प्रेस नोट से उपलब्ध नहीं होती है जो जानकारी उपलब्ध हुई है वो आधिकारिक रूप से सूत्रों के हवाले से है।

गैरसैंण में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरु
गैरसैंण। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से प्रारंभ हो गया है। राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। विधायक वेल पर पहुंच गए। राज्यपाल ने विपक्ष के हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ा।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा और मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सोमवार को सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया। इस दौरान उन्‍होंने भर्ती घोटाले, महंगाई सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी विधायकों के पास पहुंचे और बातचीत कर उन्‍हें सदन में जाने के लिए मनाया।