मॉक ड्रिल के जरिए आग से बचाव को किया जागरूक
देहरादून। उत्तराखंड अग्निशमन विभाग पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत हिमालय में अग्नि सुरक्षा पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। हिमालया वेलनेस कंपनी यूनिट में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जहां सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सभी कर्मियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। अध्यक्ष डॉ. एस. फारूक ने उत्तराखंड अग्निशमन विभाग के सुनील रावत (एफएसओ), संदीप यादव (एलएफएम), सोनू कुमार (फायरमैन) का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की कवायद से अग्नि सुरक्षा के लिए पुराने अभ्यास को तरोताजा कर दिया जाता है, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उपकरणों की जांच की जाती है। आपातकाल और किसी भी आपदा की स्थिति के लिए कर्मचारियों को तैयार रखता है। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए रखे गए उपकरणों की भी जांच की जाती है। उन्होंने प्राथमिक उपचार के लिए 30 कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए सचिव उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ. एमएस अंसारी का भी आभार व्यक्त किया, जिसके लिए प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। उप प्रबंधक जीपी पंत ने सभी का आभार जताया।