चालानी कार्रवाई करने गई थी टीम, कर्मचारियों ने दी तहरीर
हरिद्वार। नगर आयुक्त के निर्देश पर ज्वालापुर में पॉलिथीन के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ कुछ लोगों गाली गलौज करते हुए हाथापाई की गई जिसको लेकर नगर निगम कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा जब ज्वालापुर कोतवाली में हाथापाई करने वालों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई। बता दे कि नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में व्यापक रूप से नगर निगम की टीम की ओर से पॉलिथीन इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही थी। सेनेटरी इंस्पेक्टर धीरेंद्र सेमवाल, सुपरवाइजर अशोक कुमार व सलेख चंद की ओर से ज्वालापुर के कटहरा बाजार में पॉलिथीन इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर जब चलानी कार्यवाही की जा रही थी तो कुछ स्थानीय लोगों की ओर से नगर निगम टीम का विरोध किया गया बात कहा सुनी से हाथापाई में बदल गई इसी बीच एक सुपरवाइजर के फोन को भी क्षति पहुंचाई गई। इस बात की सूचना जब निगम के अन्य कर्मचारियों को लगी तो निगम कर्मचारी ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए एक तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की। नगर आयुक्त के दयानंद सरस्वती के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में अलग-अलग टीमों द्वारा पॉलिथीन इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए 133 चालान काटे गए जिनसे तीस हजार का जुर्माना वसूल किया गया।