शिफन कोट के बेघरों का धरना नवें दिन भी जारी
मसूरी। शिफन कोर्ट के बेघरों का वादा निभाओं आंदोलन नवें दिन भी जारी रहा। तथा शिफन कोट के बेघरों ने शहीद स्थल से नगर पालिका तक विरोध प्रदर्शन किया जिसमें पूर्व आयुक्त एसएस पांगती सहित कांग्रेस व उक्राद के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया व नगर पालिका प्रांगण में जमकर प्रदर्शन किया।
शिफन कोट के बेघरों के शहीद स्थल पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने के तहत आंदोलनकारियों ने नगर पालिका तक प्रदर्शन किया व जमकर नगर पालिकाध्यक्ष व विधायक तथा मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ नारेबाजी की व कहा कि दोनों की मिली भगत के कारण गरीब बेघरों को घोषणा के बाद भी आवास नहीं मिल रहे हैं। उक्रांद के केंद्रीय प्रवक्ता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि उक्रांद विधानसभा का शिफन कोट के बेघरों के लिए घेराव करेगा। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता पंकज क्षेत्री ने कहा कि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने चुनाव से पहले इनका समर्थन किया व इनके वोट लेने के बाद विरोध कर दिया व इनकी मांग को पूरा नहीं कर रहे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने कहा कि यह प्रदर्शन पालिकाध्यक्ष को जगाने के लिए किया गया। उन्होंने अनुज गुप्ता को चेतावनी दी कि जाते जाते शिफन कोट के बेघरों का आवास उपलब्ध करवाये वरना इनके खिलाफ आगामी चुनाव में सबक सिखाने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व आयुक्त गढवाल एसएस पांगती, सैन्य अधिकारी पीसी थपलियाल, संजय डोभाल, राजेंद्र पंत, राज्य आंदोलनकारी प्रमिला रावत, सुमित्रा कंडारी, कुशा देवी, सुषमा बिष्ट, गीता देवी, लक्षमी देवी, संपति लाल, खिलानंद नौटियाल, जगत लाल, शिव लाल, सहित बडी संख्या में आंदोलकारी मौजूद रहे।