होली आज, बाजारों में छाया खुमार, बाजारों में भीड रंग गुलाल व पिचकारियों की दुकानों पर जमकर हो रही खरीददारी शहर में कई जगह पर होलिका की स्थापना, पुलिस की रहेगी कडी सुरक्षा

0
236

शामली। होली का त्यौहार मंगलवार को पारंपरिक श्रद्धा, उल्लास के साथ मनाया जाएगा। होली के पर्व को लेकर लोगों ने भी पूरी तैयारी कर ली है, वहीं बच्चों ने तो त्यौहार का मजा लेना शुरू भी कर दिया है। गली मौहल्लों में बच्चे छतों पर चढकर आने जाने वाले लोगों को पानी के गुब्बारों से सरोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर कई स्थानों पर होलिका की स्थापना भी शुरू कर दी गयी है जहां महिलाएं पूजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति की कामना करेंगी। बुधवार को दुल्हैंडी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। दूसरी ओर होली के पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चौकस हो गया है। जानकारी के अनुसार आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व होली का त्यौहार मंगलवार को पारंपरिक श्रद्धा, उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। पर्व को लेकर लोगों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। जगह-जगह होलिका की स्थापना की जा रही है जिन्हें रंग-बिरंगी कागज की लडियों से सुंदर एवं आकर्षक ढंग से सजाने के लिए युवा एवं बच्चे जुटे हुए हैं। शहर के मौहल्ला बडीआल, माजरा रोड, मंडी मार्शगंज, मिल रोड, फव्वारा चौंक आदि सहित विभिन्न स्थानों पर होलिका की स्थापना की जा रही है। इस बार लोग पेडों के बजाय गाय के उपलों से होली सजाने के काम में जुटे हुए हैं। युवाओं का कहना है कि देश में पहले से ही पेडों का अंधाधुंध कटान हो रहा है जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि इस बार पेडों के बजाय गाय के गोबर से बने उपलों से होलिका की स्थापना की जाएगी क्योंकि गाय का गोबर हिन्दू धर्म में बेहद शुभ भी माना जाता है। मंगलवार को श्रद्धालु महिलाएं अपने बच्चों के साथ होलिका की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करेंगी जिसके लिए घरों में जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। दूसरी ओर होली के पर्व को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में बना हुआ हैं, बच्चों ने तो पानी के गुब्बारों से होली खेलना शुरू भी कर दिया है। गली मौहल्लों में छत पर चढे बच्चे आने जाने वाले लोगों पर पानी के गुब्बारे मार रहे हैं, हालांकि कुछ लोग हल्का फुल्का विरोध भी कर रहे हैं लेकिन कुछ इसे अनदेखा कर आगे बढ जाते हैं। बच्चे अपने माता पिता के साथ बाजारों में पहुंचकर रंग, गुलाल, पिचकारियां, मुखौटे खरीदने पहुंच रहे हैं। सोमवार को बाजारों में जमकर होली की खरीददारी की गयी। लोग पिचकारियों, रंग, गुलाल आदि की खरीददारी करने में जुटे रहे। भीड के कारण कई बार शहर में जाम की स्थिति भी बनी रही। दूसरी ओर होली के पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस हो गया है। होली पर जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, साथ ही होलिका दहन के आसपास भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। बुधवार को दुल्हैंडी का पर्व उत्साह एवं उमंग से मनाया जाएगा।

हार  बताशों की जमकर हुई खरीददारी

होली के पर्व को लेकर बाजारों में खरीददारों की भारी भीड रही। लोगों ने बताशे व हारों की जमकर खरीददारी की। बताशों व हार की बिक्री करने वाले दुकानदारों के यहां ग्राहकों की भीड लगी रही। होली के त्यौहार पर छोटे बच्चों के गले में हार पहनाने की परंपरा चली आ रही है जिसके लिए बाजारों में खरीददारी की जा रही है। बताशों के अलावा गोला, छुआरे, किशमिश, टॉफी आदि की भी खरीदारी की गयी। इसके अलावा खाने पीने के सामान की भी जमकर खरीददारी की गयी।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।