शव को गेहूं के खेत में फेंककर फरार हुआ था आरोपी, गिरफ्तार कर भेजा जेल
जसपुर/काशीपुर। खेत में की गई युवक की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
बता दें ग्राम बडियोवाला निवासी शाकिब पुत्र अनीस अहमद का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था तथा परिजन शाकिब के शव को घर ले गए थे। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। वहीं पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मंगलवार को एसपी कार्यालय में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के पिता बताया था कि काशिम उर्फ दानिश, निजाम ओर रजा के साथ था। जिसके बाद शाकिब का शव गेहूं के खेत में मिला था। पुलिस को घटनास्थल से मृतक के खून से सने कपडे, घटना में प्रयुक्त खुन चाकू बरामद हुआ। पूछताछ की गई तो आखरी बार मृतक शाकिब को काशिम उर्फ दानिश के साथ में एक साथ नशे में सिगरेट खरीदते व जंगल की तरफ जाते हुए देखा गया। पुलिस ने शक के आधार पर ग्राम बडियोवाला निवासी काशिम उर्फ दानिश से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शाकिब के साथ खेत में स्मैक व गांजे का नशा करने गया था जहां पर वह उसके परिवार को गाली देने लगा जिस पर उसका शाकिब से झगड़ा हो गया। शाकिब के नशे में हो जाने के बाद उसने बेल्ट से शाकिब का गला घोटकर हत्या की व चाकू की नोक से पेट पर जानवर के पंजे के निशान बनाए ताकी देखने में लगे की किसी जानवर ने पंजो से मारा है और उसके बाद शाकिब के शव को घसीटकर गेहूं के खेत में अंदर की तरफ फेंक कर भाग गया। पुलिस टीम में सीओ वन्दना वर्मा, प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानु, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई भूपाल राम पौरी, कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, सुरेन्द्र सिंह बिष्ठ, हरीश आर्य, गणेश भट्ट, विनय मित्तल, हेड कां. अवधेश कुमार, सुभाष कुमार यादव, कां. सचिन चौधरी, दीपक जलाल, विरेन्द्र सिंह, अनुज वर्मा, अरुण कुमार, हरीश, सुभाष कुमार, बच्ची सिंह व होमगार्ड विकक्षित कुमार रहे।