स्व विजय कुमार वात्सल्य प्रकरण में फैलाई जा रही है भ्रामक खबरें

0
235

बिना तथ्यों पर लगाए जा रहे है आरोप: अधिवक्ता सुधीर कुमार मित्तल

देहरादून। स्व विजय कुमार वात्सल्य की पत्नी सुनीता सिंह वात्सल्य निवासी राजपुर रोड के अधिवक्ता सुधीर कुमार मित्तल इस पूरे प्रकरण पर स्व. विजय कुमार वात्सल्य पोस्ट मॉर्टम, दाह संस्कार से लेकर आज तक के घटनाक्रम पर कहा कि इस प्रकरण में मेरे पास विधिक, तथ्यात्मक और वास्तविक साक्ष्य है। उनके आधार पर में इस प्रकरण पर बताया कि सुनीता सिंह वात्सल्य के पति स्व विजय कुमार वात्सल्य की मृत्यु 25 दिसंबर 2022 को मैक्स हास्पिटल में हो गई थी जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी है उसके पश्चात मृतक स्व. विजय कुमार वात्सल्य के पिता प्रमोद कुमार वात्सल्य एवं भाई संजय वात्सल्य एवं उसकी पत्नी रंजना वात्सल्य व संजय वात्सल्य के मित्र राम कुमार अत्री एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अनर्गल, भ्रामक व मिथ्या वचन द्वारा कपोल कल्पित आधार पर बिना किसी ठोस वजह के मृतक स्व विजय कुमार वात्सल्य की मृत्यु को हत्या दर्शाने के उद्देश्य से ये सभी लोग, अन्य व्यक्तियो को भी डराकर पुलिस व प्रशासन पर दबाव बनाकर थाना राजपुर में सुनीता सिंह वात्सल्य एवं आदित्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवा दिया है। सुनीता सिंह वात्सल्य अपने दोनों अल्पवयस्क बच्चो सहित बुरी तरह डर गई थी। उनके द्वारा हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर की तथा हाईकोर्ट ने सुनीता सिंह वात्सल्य व आदित्य विक्रम सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। उन्होने बताया कि इस प्रकरण में फेस बुक पर अनर्गल विडियो एवं आडियो एवं मैसेज भेजे जा रहे है। सुनीता सिंह वात्सल्य के कुछ सामाजिक जानकर जो कि राजनैतिक कार्यकर्ता भी है उनको भी बदनाम किया जा रहा है। हाल ही में आयी कुछ समाचार पोर्टल और चैनलो की खबरो से पता चला नेहा शर्मा को इस प्रकरण में भ्रामक, मिथ्या वचन, कपोल कल्पित तथ्यों पर आरोपित किया गया है। जबकि नेहा शर्मा का इस प्रकरण से कोई भी लेना देना नहीं है। वो तो केवल सामाजिक तौर पर सुनीता सिंह वात्सल्य को अपनी संवेदना प्रकट करने दाह संस्कार स्थल पर आयी थी। उन पर इस प्रकरण को लेकर आरोप लगाने की ने की हम भरसक निंदा करते है। उन्होने ये भी कहा कि थाना डालनवाला द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मृतक स्व. विजय कुमार वात्सल्य की मृत्यु के संबंध में किसी सूचना अथवा अन्य कथन के तथ्यों को बिना गहन पुष्टि करे प्रकाशित या प्रसारित न करे ।