मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

0
244

क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ मुखर रहेगी कांग्रेस: डॉ गोगी

देहरादून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को में चकराता रोड कनॉट प्लेस स्थित एलआईसी कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। गोगी ने कहा कि  अडानी की कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट से मोदी सरकार का क्रोनी कैपिटलिज्म दुनिया के सामने आ गया है। लेकिन मोदी का अडानी से गहन मित्रता, अडानी को भारी पक्षपात करके सरकारी ठेकों को सौंपना, मोदी सरकार में अडानी का एकदम से  विश्व का 609वें धनाढ्य व्यक्ति से दूसरा धनाढ्य व्यक्ति बनना स्पष्ट संकेत है कि ये सरकार अडानी प्रकरण के लिए पूरी तरह से उत्तरदायी है।  मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों तथा उनमें लगा जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने देंगे।  इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, प्रदेश महासचिव उपेंद्र थापली, मनीष नागपाल, मुकील अहमद, सज्जाद अंसारी, सुमित्रा ध्यानी, पिया थापा, सूरज छेत्री, अर्जुन सोनकर, फारुक,सोनू रावत, डॉ अरुण रतूड़ी, राजेश चमोली, अनिल नेगी, मोहन काला, सुलेमान, ललित बद्री, आदर्श सूद, अरुण बलोनी, सरदार देवेंद्र सिंह, आरुषि सुंदरियाल, वीरेंद्र पंवार, अनुराग गुप्ता, अभिषेक तिवारी, गुरुचरण कौशल, गीता राम जायसवाल, फहीम खान, हरेंद्र बेदी आदि उपस्थित थे।