भू-माफियाओं को मिली है एमडीडीए की शह: शर्मा

0
189

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अवैध कॉम्पलैक्स के खिलाफ दिया धरना

देहरादून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का कोलागढ़ रोड स्थित अवैध कॉम्पलैक्स के साथ बैठ कर सांकेतिक धरना दिया जिसमें एक स्वर में कहा गया कि कमर्शियल एरिया में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण माफ़ियाओ को शह देता है ओर जो नक्शा पास करता है विभाग उसके विपरीत कॉम्पलैक्स के स्वामी मानक के उनुरूप कॉम्पलैक्स बना डालते है, यही हाल इस कॉम्पलैक्स का है। उनका कहना है कित 17 नवंबर 22 को कॉम्पलैक्स के स्वामी व बदमाशों ने क्षेत्रीय पार्षद  व उनके पति व कर्मचारी पर हमला किया था उसके बाद सूचना के अधिकार की प्रतिलिपि के साथ एमडीडीए के वीसी को प्रदेश के नेताओ के साथ पार्षद कोमल वोहरा ने शिकायत की थी लेकिन विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की उल्टा  महिला पार्षद पर हमला करने के बाद अपने माफिया रसूक के चलते पार्षद पर मुकदमे दर्ज करा दिए। उन्होने चेतावनी दी कि यदि आगे भी एमडीडीए कार्यवाही नहीं करता तो होली के बाद बड़ा धरना प्रदर्शन  किया जाएगा। इस मौके पर प्रशासन की ओर से एडीएम माया राम जोशी को ज्ञापन लेने भेजा गया। ज्ञापन ज़िला मैजिस्ट्रेट को दिया गया है।  इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, दीप वोहरा, रितेश छेत्री, अभिषेक बिष्ट, पीयूष जोशी, अमित अरोरा, अमन बत्रा, हरजीत सिंह, विक्की नायक, कृषि मलिक, विनीत कुमार बंटू, विकास सिंह, सचिन आदि लोग मौजूद रहे।