भाजपा नेता लच्छू गुप्ता ने खेली गरीब बच्चों के साथ होली
देहरादून। उत्तराखंड में रंगों का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मानवअधिकार सामाजिक न्याय संगठन ने सेवा भारती महानगर की ओर से संचालित गुरु गोविंद सिंह बाल संस्कार केंद्र में भारतीय जनता पार्टी महानगर के पूर्व कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने अनूठी पहल करते हुए गोविंदगढ़ के आजाद कॉलोनी में चल रहे संस्कार बाल केंद्र पर बच्चों के साथ रंग गुलाल लगाकर होली खेली।
लच्छू गुप्ता ने बच्चों को गुलाल, पिचकारी, और अन्य मिष्ठान भी बांटे। होली के अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा कि बच्चों के लिए लच्छू गुप्ता इस बार दोहरी खुशियां लेकर आए हैं, ये बच्चे होली के दौरान जब दूसरे बच्चों को रंग और गुलाल से खेलते हुए देखेंगे तो इन्हें इस बात का मलाल नहीं रहेगा कि इनके पास न तो पिचकारी है और न ही रंग। कार्यक्रम में पहुंचे मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन को जब इन बच्चों के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने इनकी होली यादगार बनाने का फैसला लिया। वहां जाकर रहने वाले बच्चों को रंग-गुलाल और पिचकारी भेंट करते हुए उन्हें होली की बधाई दी। मायूस बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुमित पांडे, उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, सेवा भारती के उपाध्यक्ष हरिशंकर अग्रवाल, महिला मोर्चा की मंत्री रेखा निगम, पूर्व कोषाध्यक्ष पीएल सेठ, एनके गुप्ता, बच्चों को शिक्षा दे रही शिक्षिका प्रीति, कृष्णा देवी, राजेश चौधरी, सूरज बिष्ट आदि मौजूद रहे।