आईएफएस अधिकारियों ने की मंत्री महाराज से भेंट

0
235

कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर रहे हैं प्रतिभाग

देहरादून। भारतीय विदेश सेवा के निदेशक रैंक के अधिकारियों ने प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, संस्कृति, धर्मस्व, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम प्रबंधन मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। डीन, सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली की ओर से भारतीय विदेश सेवा के निदेशक रैंक के अधिकारी मदन कुमार घिल्डियाल, भास्कर भट्ट और महेंद्र सिंह पटियाल ने सोमवार को प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, संस्कृति, धर्मस्व, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम प्रबन्धन मंत्री सतपाल महाराज से उनके म्युनिसिपल रोड़ स्थित निजी आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट के साथ साथ विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की। बता दें कि विदेश सेवा संस्थान, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली के भारतीय विदेश सेवा के निदेशक स्तर के अधिकारियों का 6 से 10 मार्च तक उत्तराखंड में कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। इसी के तहत इन अधिकारियों की भेंट प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, काबीना मंत्री सतपाल महाराज के साथ प्रस्तावित थी। इस मौके पर अपर सचिव प्रशांत आर्य, पर्यटन की एसीओ पूजा गर्ब्याल, संस्कृति विभाग की निदेशक बीना एवं अपर निदेशक पंचायती राज मनोज तिवारी भी मौजूद रहे।