102 यूनिट रक्त इंद्रेश हॉस्पिटल को प्रदान किया

0
190

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का किया आयोजन

देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई द्वारा चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन पलटन बाज़ार स्थित मिशन स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया जिसका शुभआरंभ रक्त प्रदान कर पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडा ने रक्त देकर शुरुवात की इस अवसर पर दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन का जन्मदिन भी हर्ष उल्लास से मनाया गया और उनके दीर्घायु होने की कामना कि गई साथ ही गैर सैन को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के ३ वर्ष को भी हर्षोल्लास के साथ केक काट कर मनाया गया इस अवसर पर समस्त आये हुए अतिथियों को पंकज मैसोंन और कार्यकारिणी द्वारा पगड़ी पहनाकर और पटका पहनाकर और तुलसी का पौधा भेंट कर उत्तराखण्ड कीसुख समृद्धि एवं वैभूति की कामना की कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक ख़ज़ान दास, व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा एवं पृथ्वी राज चौहान, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल शर्मा चीनी , अधिवक्ता आशीष गुप्ता, अधिवक्ता शिवा वर्मा, अधिवक्ता सौरभ दूसेजा, अधिवक्ता रोहित कुमार, कांग्रेस नेता ताहिर अली, मानव अधिकार मंच समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनजे वर्मा, G.D goenka स्कूल के संस्थापक संजय नौटियाल, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चित डावर, महानगर युवा अध्यक्ष भाजपा,देवेंद्र बिष्ट पूर्व मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, पूर्व पार्षद संतोख सिंह नागपाल अन्य कई वरिष्ठ गण मौजूद रहे। इस अवसर पर इस अवसर पर संरक्षक रवि मल्होत्रा एवं सुशील अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश वीरमानी, महामंत्री पंकज डिढ़ान, उपाध्यक्ष बलदेव पराशर, कोषाध्यक्ष राकेश किशोर गुप्ता, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा उपाध्यक्ष मोहित मेहता, युवा महामंत्री दिव्य सेठी युवा सह संयोजक रजत गुप्ता, उपाध्यक्ष विनीत मिश्रा, संगठन मंत्री रोहित बहल, संयोजक गोपाल कपूर, कारगी अध्यक्ष हेम रस्तोगी, मच्छी बाज़ार अध्यक्ष दीपू नागपाल, तपोवन अध्यक्ष भुवन पाहलीवाल, संयोजक सन्नी कुमार, संयोजक मनीष शर्मा, संयोजक केवल कुमार, संयोजक अशोक अग्रवाल, मोहम्मद राशिद, आरिफ़ मंसूरी, जसपाल सिंह, ज्योतिनरूला, मोहम्मद अफ़सर, नवीन अरोड़ा, विजय टंडन, टोनी बाँगा, टोनी कुकरेजा, अजय गुजराल, मन्नी विज, सचिन आनंद, सुभाष अरोड़ा , शिवा अरोड़ा, विवेक सेठी, गगन सेठी, दिवेश माटा, गुर्नीत गुलाटी, अन्य आये हुए कई व्यापारी गणों ने हेल्थ चेक अप और रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और रक्तदान करके किसी का जीवन बचाने में भाग लिया।