भारतीय वैश्य महासंघ की ओर से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया
देहरादून| शिवाजी धर्मशाला में भारतीय वैश्य महासंघ उत्तराखंड की ओर से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गयाl
सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश संरक्षक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं भारतीय वैश्य महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार मां सरस्वती एवं महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए नरेश बंसल ने कहा कि जिस प्रकार फाल्गुन मास में वृक्ष पुराने पत्ते त्याग कर नए पत्ते धारण करते हैं उसी प्रकार होली के दिन हम सब अपनी पुरानी बातों को त्याग कर दोस्ती का नया अध्याय शुरू करते हैं उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है तथा होली के समय तक खेतों में गेहूं,चना तथा सरसों आदि पक कर तैयार हो जाते हैं जिन्हें देखकर किसान प्रसन्न होता है, इसलिए होली का यह त्यौहार किसानों के लिए भी प्रसन्नता एवं खुशहाली का त्यौहार है। भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि होली रंग एवं उमंग का, हर्ष एवं उल्लास का, गीत एवं संगीत का,शांति एवं सोहार्द का, हास्य एवं व्यंग का तथा सभी गिले-शिकवे भूलकर गले मिलने का त्यौहार है। भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने कहा कि यह महासंघ उत्तराखंड के सभी वैश्य बंधुओं को एकजुट कर उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को समाज एवं राष्ट्र के हित में लगाने का कार्य कर रहा है। महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि आने वाली 28 मई को वैश्य युवक एवं युवतियों का एक परिचय सम्मेलन का महा आयोजन देहरादून में किया जा रहा है।
सोनल वर्मा, वीना अग्रवाल, स्वीटी गोसाईं, सुनीता गुप्ता एवं अनीता गुप्ता ने अपने म्यूजिकल ग्रुप के साथ होली के गीत एवं नृत्यों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्रीकांत के संयोजन में हास परिहास का एक कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला महानगर अध्यक्ष रमा गोयल, युवा प्रदेश संयोजक सचिन गुप्ता, जीएमएस मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, महासचिव शिखर कुचछल, कोषाध्यक्ष अभिनव गोयल तथा संरक्षक पंकज जैन, पवन गुप्ता, डॉ मुकेश गोयल, मनोज गोयल, चारू गोयल वंदना अग्रवाल, वंदना गोयल, ममता गर्ग, अनुराधा गर्ग, जितेंद्र सिंघल, माणिक गोयल, अंकित अग्रवाल, पंकज कंसल, राजेंद्र प्रसाद आदि बड़ी संख्या में वैश्य परिवार के गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल ने एवं संचालन संयुक्त रूप से महानगर महासचिव विवेक अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय गर्ग ने किया।