भंडारी बाग में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या

0
383

घटना से इलाके में सनसनी, लूट से जोड़कर देखी जा रही है वारदात

देहरादून।  घर पर अकेली रह रही एक 75 साल की बुजुर्ग महिला की अज्ञात ने गला रेतकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान घर के भीतर अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस पड़ताल करने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार भंडारी बाग निवासी बुजुर्ग महिला के पति की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है। महिला के पति का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था। बुजुर्ग महिला कमलेश धवन घर पर अकेली रहती थी। उनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। एसपी सरिता डोबाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। पूछताछ करने पर पुलिस को मृतका के स्वजनों ने बताया कि शुक्रवार रात से कमलेश धवन का फोन नहीं उठ रहा था। 28 फरवरी को किराएदार ने कमरा खाली किया था। इस मामले में पुलिस ने किसी जान पहचान के व्यक्ति पर शक जताया है। क्योंकि बुजुर्ग महिला ने अंदर से गेट खोला था और अंदर जाली वाला दरवाजा भी खुला था। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इसी घर में चोरी हुई थी। उस वक्त चोर नल की टोंटियां और अन्य समान ले गए थे।

बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

देहरादून। इस हत्याकांड पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।  वहीं एक बार फिर बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस लगातार अभियान चलाती है लेकिन बावजूद इसके बुजुर्गों के साथ वारदात हो जाती है। हालांकि पुलिस मामले की पड़ताल के बाद आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है, जिससे वो हत्या आरोपियों तक पहुंच सके। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग महिला कमलेश धवन घर पर अकेली रहती थीं। इसलिए उन पर लुटेरों की नजर रही होगी। घर पर बुजुर्ग महिला को अकेली पाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने महिला के परिवारवालों को सूचना दे दी है।