पुनर्वास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं: डॉ. वर्मा

0
170

देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग जन सशक्तिकरण संस्थान में RCI भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली एवं Niepvd Dehradun द्वारा आयोजित किया जा रहा दो दिवसीय कोर्स काॅर्डिनेटर मीट भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित एवं NIEPVD DEHRADUN द्वारा आयोजित दो दिवसीय कोर्स काॅर्डिनेटर मीट का IRDT auditorium survey chock , Dehradun के प्रांगण में मुख्य अतिथि Shri suresh chader , commissior , Divangjan , UTTRAKHAND एवं विशिष्ट आतिथ्य Dr Subhodh kumar, DeputyDirector, RCINewDelhi, shri Manish verma ji निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण , उत्तर प्रदेश, सदस्य सचिव, Dehradun गरिमामयी उपस्थिति में sampan हुआ। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए Dr Rajesh Verma जी ने कहा कि भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली द्वारा पुनर्वास क्षेत्र में नवीनतम प्रयास किए जा रहे है जिससे सम्पूर्ण भारत में विशेष शिक्षा तथा पुनर्वास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बोलते हुए निदेशक, कहा कि आरसीआई गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा सुगम पुनर्वास हेतु फेसलेस व्यवस्था की तरफ बढ़ रही है एवं आनलाइन माध्यम से गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम संचालन कराने हेतु प्रयासरत है। वर्तमान शिक्षा व्यवस्था समावेशी स्वरूप को पूर्ण रूप से स्वीकार करती है तथा भारतीय पुनर्वास परिषद का सफलतम प्रयास भी सम्पूर्ण भारत में पुनर्वासन की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित कर रह है। कार्यक्रम में भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली की तरफ से राजेश वर्मा, सहायक निदेशक,  संदीप पी ताम्बे, सहायक निदेशक,  संदीप ठाकुर, प्रतीक कुमार, कार्यक्रम अधिकारी एवं भारतीय पुनर्वास परिषद की तरफ से अन्य गणमान्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस दो दिवसीय कोर्स काॅर्डिनेटर मीट में नार्थ जोन के 160 से अधिक संस्थानों के कोर्स काॅर्डिनेटर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी प्रतिभाग कर रहे हैं। समापन में  संदीप ठाकुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जानकारी संस्थान के अधिकारी जगदीश लखेड़ा ने प्रकाशनार्थ प्रेषित की।