दिलों से जोड़ने का पर्व है होली का पर्व: नरेश बंसल

0
264

अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित किया गया होली मिलन कार्यक्रम

देहरादून। अग्रवाल समाज की ओर से शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला में भव्य रुप से आयोजित किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों ने देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व सभी ने धर्मशाला में विराजमान महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया और महाराजा अग्रसेन जी की जय कुलदेवी मां लक्ष्मी की जय अग्रोहा धाम की जय से जोरदार जयघोष किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथियों व संगठन के पदाधिकारियों मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, अतिविशिष्ट अतिथि राजीव गर्ग, सुनील अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सतीश अग्रवाल स्वागत अध्यक्ष श्यामसुंदर गोयल और कार्यक्रम संयोजक  आरसी गर्ग  के साथ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, फतेहचंद गर्ग, संजय गर्ग, अनुराग अग्रवाल, महिला अध्यक्षा रितु गोयल, युवा के अध्यक्ष सतीश कंसल आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया। होली के मधुर भजनों पर बीना अग्रवाल, साधना शर्मा, अर्चना सिंघल, सुनीता गुप्ता आदि ने अपने और अपने साथ आए छोटे बच्चों के साथ एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी होली के मधुर भजनों में खो गए। होली में उड़े रे गुलाल, जब भजन प्रस्तुत किए गए तो पंडाल में बैठे सभी अपने अपने स्थानों पर खड़े होकर नृत्य करने लगे अंत में सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी कार्यक्रमों में प्रवेश करने वालों का मुख्य द्वार पर ऋतु गोयल, शालिनी अग्रवाल, अपर्णा गोयल के साथ महिला मंडल ने सुगंधित केसर का तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली खेली गई जिसमें सभी मैं एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर होली का आनंद लिया नरेश बंसल ने कहा कि होली का पर्व को दिलों को दिलों से जोड़ने का पर्व है यह पर्व भाईचारा सिखाता है, इस प्रकार के पर्व देश में एकता को बढ़ावा देने का रचनात्मक कार्य करते हैं।