उत्तराखण्ड

गैस के दाम बढ़ाने पर सरकार का पुतला फूंका

महंगाई कम करने के झूठे वायदे किए: शर्मा

देहरादून। व्यापारियों ने गैस के दाम बढ़ाने पर सरकार का पुतला फूंका। व्यापारियों ने कहा कोरोना में व्यापारी पहले टूट चुके थे उसके बाद सरकार दिन-प्रतिदिन महंगाई को बढ़ा रही है। अभी-अभी सरकार ने घरेलू गैस पर 50 और कमर्शियल गैस पर 350 रुपए बढ़ा दिए है जिससे होटलों का खाना रेस्टोरेंट में हर चीज के दामों में वृद्धि हो जाएगी। होटल मालिक भी परेशान है कि उन्हें भी दुकानदारी करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी सरकार के गैस के रेट बढ़ाने पर जनता पर अन्याय बताया। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जनता को धोखा दिया जा रहा है, चुनाव से पहले झूठे वादे करते हैं कि हम महंगाई कम करेंगे लेकिन सत्ता में बैठते ही अपने वादे भूल जाते हैं। महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बागा ने भी सरकार पर गैस कमर्शियल गैस पर 350 रुपए बढ़ाने पर विरोध किया और घरेलू गैस पर 50 रुपए बढ़ाने पर सरकार की मनमानी करने का आरोप लगाया। यह सरकार किसी के बारे में नहीं सोच रही है। इस दौरान निखिल कुमार, जाकिर खान, अजीत सिंह, शेखर कपूर, सुरेश गुप्ता, राजेश मित्तल, हिमांशु खुराना, राम कपूर, भूरा भाई, इरफान, राजेंद्र सिंह घई, विशाल खेड़ा, हाजी नसीम, साजिद खान, शमशाद, रजत कुमार, मोहम्मद इसरार, रोहित कपूर, मोहित भाटिया, चमन लाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button