समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराना पहली प्राथमिकताः- रविन्द्र सिंह , नवागत डीएम रविन्द्र सिंह ने संभाला डीएम शामली का पदभार – स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सृजन व उद्यमियों से जुडे मुद्दों का करेंगे निस्तारण

0
217

शामली। नवागत डीएम रविन्द्र सिंह ने बुधवार को शामली पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जनसुनवाई के माध्यम से सभी लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ हल कराने की होगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सृजन तथा उद्यमियों से जुडे जो मुद्दे हैं उनका भी समय से निस्तारण कराया जाएगा।

2014 बैच के आईएएस अधिकारी रविन्द्र सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी कार्यालय पहुंचकर जनपद के नए डीएम का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीएम रविन्द्र सिंह ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जनसुनवाई के माध्यम से सभी लोगों के साथ संवाद बनाकर उनकी समस्याओं को समझकर त्वरित समाधान कराना होगा, साथ ही वे स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सृजन तथा उद्यमियों से जुडे जो मुद्दे हैं, उनका भी प्राथमिकता से हल कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले। जनपद के विकास के लिए भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन व अधिक निवेश जो सरकार की प्राथमिकता है, उसको बढावा दिया जाएगा। इससे पूर्व वे अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर में कार्यरत है। इस मौके पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली निकिता शर्मा, एसडीएम ऊन उद्भव त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी एजाज अहमद, सहायक कोषाधिकारी जयबीर सिंह आदि अधिकारी भी मौजूद रहे। इससे पूर्व डीएम रविन्द्र सिंह का कलेक्ट्रेट पहुंचने पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एएसपी ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुके भेंट कर स्वागत किया। वहीं डीएम रविन्द्र सिंह ने शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर पहुंचकर भगवान बजरंग बली की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना पं. देवानंद शास्त्री ने संपन्न कराई।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।