उत्तराखण्ड

समर्थन में उतरे कई सामाजिक संगठन

शिफन कोट के बेघरों का धरना दूसरे दिन भी जारी

मसूरी। शिफन कोट आवासीय निर्बल वर्ग मजदूर वर्ग एवं अनुसूचित जाति संघर्ष समिति मसूरी के तत्वावधान में चल रहे अनिश्चित कालीन धरने के दूसरे दिन भी शहीद स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल, अक्षत वर्मा सहित विभिन्न संगठनों ने आवास दिए जाने की मांग का समर्थन किया।

आवास की मांग को लेकर शिफनकोर्ट आवासहीन समिति का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि 13 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दिन सभी लोग अनशन पर बैठेंगे। शहीद स्थल पर दूसरे दिन चल रहे धरने को संबोधित करते हुए संयोजक प्रदीप भंडारी, ने कहा कि जायज मांग को लेकर धरने पर बैठी मां बहिनों तक की सुध लेने शासन प्रशासन की ओर से कोई नुमाइंदा धरना स्थल नहीं पहुंचा। निर्णय लिया गया कि मांग पूरी न होने तक आन्दोलन चलता रहेगा। शीघ्र ही क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा और 13 मार्च से गैरसैण में शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान भूख हड़ताल रखी जाएगी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने कहा कि शिफन कोट के बेघरों को समर्थन देने मसूरी आए है और जब तक आंदोलन चलेगा वह समर्थन देंगे, अगर जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल पर भी बैठने को तैयार है।  इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मेघ सिंह कंडारी, समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा, महामंत्री राजेंद्र  सेमवाल, सुमित्रा कंडारी, सोनी खरोला, कन्हैया भट्ट समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button