*बिग ब्रेकिंग न्यूज़* – भाजपा ने लहराया परचम – पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों त्रिपुरा , नागालैंड में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बन रही है व मेघालय में भाजपा व एनपीपी गठबंधन सरकार बन रही हैं

0
401

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों नागालैंड , त्रिपुरा में भाजपा का कमल खिलता हुआ नजर आ रहा है वहीं मेघालय में एनपीपी गठबंधन के साथ भाजपा सरकार बना रही हैं। दोनों पार्टियों में एक दिन पहले ही समझौता हो चूका है। सरकार गठन की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है।

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी नई दिल्ली।