जैन मिलन चेतना ने खेली फूलों की होली

0
228

णमोकार मन्त्र पढ कर सभा का शुभांरभ किया गया

देहरादून। जैन मिलन चेतना की मासिक मीटिंग  गुरुवार को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी माजरा के प्रांगण में की गई। यह मीटिंग होली मिलन के रुप में मनायी गई!होली थीम के लिए ड्रेस कलर कोड नीला रखा गया था, सभी वीरांगनाए नीले रंग के परिधान मे थी। ९बार् णमोकार मन्त्र पढ कर सभा का शुभांरभ किया गया। अध्यक्षा वीरांगना सारिका जैन ने अध्यक्षता तथा संचालन वीरांगना सुनीता जैन मंत्री ने किया। तत्पश्चात होली स्पेशल तंबोला तथा होली स्पेशल वन मिनट दो गेम अध्यक्षा द्वारा खिलाए गए जिनको सदस्याओं द्वारा (ट्विस्ट के कारण) बहुत सराहा गया! जिनमें पहले गेम में प्रथम स्थान पर रीना सिंघल,द्वितीय स्थान पर नीतू जैन तथा तीसरे स्थान पर ललतेश जैन रही !दूसरे गेम में प्रथम स्थान पर दीपाली जैन, दूसरे स्थान पर निधि जैन तथा तीसरे स्थान पर पिंकी जैन रही ! इन सभी विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया ! इस सभा मे हमारी सदस्या वीरांगना दिव्या जैन ,जो कि एक फेविक्रिल स्पेशलिस्ट है ,उन्होंने सभी को आर्गेनिक गुलाल बनाया सिखाया ,उसी गुलाल से हम सभी ने होली खेली ,,,फूलो की होली भी खेली गयी। तत्पचात एक रंग बिरंगी तितली लकी ड्रा द्वारा चुनी गयी ,जिसका खिताब पूनम जैन को मिला ,उनको पटका तथा होली स्पेशल ताज़ पहनाकर सम्मानित किया गया ।अंत मे स्वादिष्ट चाट ,टिक्की ,गोलगप्पे तथा गूंजिया का आनंद लिया गया । सभी सदस्याओं को उपहार दिए गये ।
अंत मे सभी ने अध्यक्ष – मंत्री को सुन्दर सभा के लिए धन्यवाद किया ।
मीटिंग को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यो ने बहुत मेहनत की ।