राजस्व व खनन की टीम ने किए 2 वाहन सीज

0
126

भगवानपुर क्षेत्र में जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया अभियान

हरिद्वार। तहसील भगवानपुर क्षेत्र के बुगावाला जोन में अवैध खनन/परिवहन की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसमें खनन विभाग 12 बजे हरिद्वार से बुग्गावाला को निकले थे तो मुजाहिदपुर-लाल वाला खालसा के बीच बुग्गावाला क्षेत्र से एक रोड़ी भरा ट्रैक्टर आता दिखा, खान अधिकारी ने पीआरडी को ट्रैक्टर रोकने को बोला, जिसमें ट्रैक्टर चालक की ओर से उपखनिज से भरे कोई भी दस्तावेज न होने के कारण तत्काल ट्रैक्टर को लालवाला खालसा स्थित हरिगंगा स्टोन क्रेशर के प्लांट में सीज कर सुपुर्दगी स्टोन क्रेशर मुंशी को दी गयी है। ट्रैक्टर संख्या यूके 17टी-5285 डबल टायरा  में 7  घन मी रोड़ी अवैध पायी गई है। खनन व राजस्व विभाग की ओर से क्षेत्र में एक लॉट में संयुक्त निरीक्षण के लिए बंजारावाला क्षेत्र में आए थे। स्थलीय निरीक्षण कार्य समाप्त होने पर टीम की ओर से स्टोन क्रेशर जोन में अचानक औचक निरीक्षण किया गया जिसमें तब तक कोई वाहन जोन में नही थे। टीम के वापस जाने की भनक लगते ही वाहन मार्ग पर आते दिखे जिसमें वाहनों को चेक किया गया जिसमें एक हाइवा यूके17 सीए 4541 में 18 घन मी0 रोड़ी भरी हुई थी, जिसमें क्षेत्र का वैध ई रवन्ना न होने के कारण वाहन को सीज कर थाना बुग्गावाला पुलिस के सुपुर्द किया गया है। क्षेत्र में सन्नाटा फैल गया कोई भी वाहन परिवहन करने नही दिखा। खान अधिकारी का कहना है अब से स्टोन क्रेशरों को जाने वाले मार्गो पर औचक निरीक्षण किया जाएगा, जिस स्टोन क्रेशर से बिना रवन्ना या फर्जी रवन्ना वाले वाहन आते पाए जाएंगे स्टोन क्रेशर पर कार्यवाही कर सीज कर दिए जाएंगे। बिना रव्वना उपखनिज करने वाले स्टोन क्रशरों व वाहनों पर अवैध खनन, परिवहन, भंडारण का निवारण नियमावली-2021 के तहत कार्यवाही की जाएगी। कोई ई रव्वना फर्जी बनाते या परिवहन करते पाया जाता है तो उस पर एफआरआई तक भी कराई जा सकेगी। सभी प्लांट स्वामियों को सूचित किया जाता है कि अपने प्लांट से वैध रवन्ना लेने वाले वाहनों को ही उपखनिज दें अन्यथा आप भी अवैध कार्यो में लिप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी।