लाभार्थियों के खाते में धनराशि हस्तांतरित की

0
219

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत दिया गया लाभ

देहरादून। केदारपुरम स्थित महिला कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र के नवनिर्मित बैठक हॉल में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने पीएफएमएस के माध्यम से 6319 लाभार्थियों के खाते में माह दिसंबर 2022 एवं जनवरी 2023 की धनराशि का डिजीटल हस्तांतरण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने योजनांतर्गत आच्छादित बच्चों एवं उनके परिवार के साथ परस्पर वार्तालाप कर बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वात्सल्य योजनांतर्गत आच्छादित लगभग 100 बच्चें एवं उनके अभिभवाक मौजूद रहे। उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को विभागांतर्गत संचालित योजनाओं, बच्चों के संरक्षण एवं अधिकार से संबंधित कानून एवं नीतियों की जानकारी प्रदान करने के साथ मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत अन्य विभागों की ओर से दिये जा रहे लाभ की जानकारी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना योजनांतर्गत 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 की अवधि में कोविड-19 महामारी एवं अन्य बीमारियों से माता-पिता, संरक्षक की मृत्यु के कारण जन्म से 21 वर्ष तक के प्रभावित बच्चों को प्रतिमाह तीन हजार रूपए की सहायता राशि, भरण पोषण भत्ता प्रदान किया जा रहा है। 25 फरवरी को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत कुल 6319 लाभार्थियों को प्रतिमाह की दर से माह दिसंबर 2022 एवं जनवरी 2023 की धनराशि आवंटित कर दी गई है। इस अवसर पर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरि चंद्र सेमवाल, अपर सचिव/निदेशक महिला कल्याण प्रदीप रावत, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी सहित विभागीय अधिकारी और बच्चे उपस्थित रहे।