दिव्यांगों की चिंताओं को दूर करने की आवश्यकता: गुरमीत सिंह

0
197

राज्यपाल ने किया पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित विशेष शिक्षा विभाग और दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में अनुसंधान पद्धति विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे। भारतीय पुनर्वास परिषद के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह कार्यशाला नवीन अनुसंधान पद्धति से दिव्यांगजनों के पुनर्वास व सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।  राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण संबंधी चिंताओं को दूर करने की आवश्यकता है। हमें विचार करना होगा कि अपने स्तर पर कैसे दिव्यांगजनों के जीवन में सुगमता और सरलता ला सकते हैं। राज्यपाल ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बीएड विशेष शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित विभागीय कार्यशाला में 50 विद्यार्थियों को ब्रेल सिखाने एवं एमएड में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पूर्णतः दृष्टि बाधित दिव्यांग काव्या बोहरा को सम्मानित किया। कार्यशाला में उपस्थित उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार की ओर से उच्च शिक्षा में छात्रों के हितों के लिए कई गुणात्मक सुधार किए हैं। इस अवसर पर कुलपति मुक्त विश्वविद्यालय प्रो. ओपीएस नेगी ने कार्यशाला के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में संस्थान के निदेशक मनीष वर्मा, विश्वविद्यालय की शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक प्रो. एके नवीन, संयोजक सिद्धार्थ पोखरियाल सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं और विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिभागी मौजूद रहे।