ब्रेकिंग न्यूज़ :- डीआईजी ने कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण – पुलिस महानिरीक्षक अजय सहनी ने माल गृह,हवालात, सरकारी असलहों,अपराध रजिस्टर, एचएस, माल खाना रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का किया निरीक्षण

0
233

शामली,कैराना। पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर अजय सहनी वार्षिक निरीक्षण पर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने माल गृह,हवालात व सरकारी असलहों का निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।

शनिवार को अपराह्न डेढ़ बजे डीआईजी सहारनपुर अजय सहनी कोतवाली के निरीक्षण पर पहुंचे। गार्द की सलामी ली। तत्पश्चात
उन्होंने माल गृह, हवालात, सरकारी असलहों अपराध रजिस्टर, एचएस रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर,मालखाना रजिस्टर का निरीक्षण किया। साथ ही कोतवाली की साफ -सफाई व भवन आदि का निरीक्षण किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक ने सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया है। इस दौरान जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक, एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव, सीओ कैराना अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी सहित कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।