स्कूटी-बाइक की भिडंत में महिला शिक्षिका समेत दो घायल पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, टपराना गांव के निकट हादसा

0
166

शामली। मेरठ-करनाल मार्ग पर गांव टपराना के निकट बाइक व स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में महिला शिक्षिका समेत दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए शामली सीएचसी में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला दयानंदनगर निवासी प्रतिभा पत्नी अनिल झिंझाना क्षेत्र के गांव टपराना स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। गुरुवार की सुबह प्रतिभा अपनी स्कूटी पर सवार होकर विद्यालय जा रही थी। जब वह गांव टपराना के निकट पहुंची तभी सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से उसकी आमने-सामने की भिडंत हो गयी। भिडंत में प्रतिभा व बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास से गुजर रहे लोगों ने मामले की जानकारी डाॅयल 112 को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को उपचार के लिए शामली सीएचसी में भर्ती कराया। बाइक सवार घायल युवक के बेहोश होने के कारण उसका नाम पता नहीं चल पाया था। गौरतलब है कि तीन-चार दिन पूर्व मेरठ-करनाल मार्ग पर डीसीएम व स्कूटी की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गयी थी जबकि एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। उक्त हाइवे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।