सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए

0
209

कैबिनेट मंत्री ने जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में जल संस्थान के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में पानी की आ रही समस्या के दृष्टिगत जल संस्थान के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने कहा गर्मी का सीजन प्रारंभ होने से पूर्व ही पेयजल की समस्या को सुनियोजित तरीके से शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत पेयजल से संबंधित कार्यों की भी जानकारी ली। मंत्री ने अधिकारियों को सीएम घोषणाओं के अंतर्गत सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही मंत्री ने जल संस्थान के अधिकारियों को जन्त्तनवाला में लिफ्टिंग के कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने जल जीवन मिशन की प्रगति के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। मंत्री ने जनता से जुड़े सभी विकास कार्यों को गंभीरता से लेते हुए तय समय सीमा के भीतर कार्य करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।