बड़ी कार्यवाही :- “खबर का असर” – नागलराई खनन पाईंट पर 50 लाख रुपए का जुर्माना निर्धारित – गत एक सप्ताह पूर्व हरियाणा व यूपी प्रशासन की छापेमारी में मिली थी रेत की चोरी

0
244

कैराना। नगलाराई खनन पाईंट हरियाणा -यूपी प्रशासन की छापेमारी में रेत चोरी का मामला मिलने पर यूपी प्रशासन की ओर से खनन संचालक पर 50 लाख रुपए का जुर्माना निर्धारित किया गया है।

प्रशासन ने क्षेत्र के गांव नगलाराई में स्थित खनन पाईंट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए संचालक पर पचास लाख रुपए के जुर्माना निर्धारित किया ही। गत एक सप्ताह पूर्व हरियाणा व यूपी प्रशासन ने खनन पॉइंट पर संयुक्त छापेमारी की थी, जिसमें निर्धारित सीमा के बाहर यानी हरियाणा सीमा से रेत चोरी का भंडाफोड़ हुआ था। रात्रि के समय खनन संचालक ने पोर्कलेन मशीनों से रेत निकल कर रेत का ढेर लगाया हुआ था। मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने भूमि की पेमाइश की थी,जिसमें निर्धारित सीमा से बाहर खनन होता पाया गया था। अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार यादव ने एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव को रिपोर्ट तैयार जुर्माना निर्धारित करने के निर्देश दिए थे,जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को प्रेषित की थी।आज रिपोर्ट के आधार पर नगलाराई खनन संचालक कुलदीप सिंह पर पचास लाख रुपए का जुर्माना निर्धारित किया गया है,जिसे प्रशासन की ओर से जल्द ही वसूल किया जाएगा।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।