कच्ची गढी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, सनसनी फैली – पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

0
258

 

शामली,गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव कच्ची गढी में गुरुवार की सुबह एक युवक का आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर गढीपुख्ता पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पेड से नीचे उतारकर कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त गांव के ही एक युवक के रूप में हुई। पुलिस की सूचना से परिजनों में भी कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कच्ची गढी निवासी रिफाकत का गांव में ही आम का बाग है। गुरुवार की सुबह रिफाकत जैैसे ही अपने बाग में पहुंचा तो वहां आम के पेड पर एक युवक का फांसी पर लटका शव देखा। रिफाकत ने मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी जिस पर मौके पर भीड जमा हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर गढीपुख्ता पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त गांव के ही सचिन पुत्र रामपाल के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी जिससे परिजनों में भी चीख पुकार मच गयी और वे भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि सचिन काफी समय से सहारनपुर के गंगोह निवासी अपनी बहन के यहां रहकर पढाई कर रहा था। बुधवार की शाम ही वह गांव आया था लेकिन काफी परेशान था। परिजनों ने कई बार उससे परेशानी का कारण भी पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। शाम को वह घर से निकला था लेकिन काफी समय तक घर नहीें पहुंचा तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था। परिजनों ने बताया कि सचिन अविवाहित था, उसके अन्य भाई व बहनों की शादी हो चुकी है। थानाध्यक्ष गढीपुख्ता अजयवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं सचिन की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रेमिका की शादी होने के बाद उठाया घातक कदम

दूसरी ओर गांव में चर्चा है कि सचिन कक्षा दस का छात्र था जो गंगोह निवासी अपनी बहन के यहां रहकर पढाई कर रहा था। सचिन का बहन के पडौस में ही रहने वाली एक युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी सचिन के परिजनों को भी जानकारी थी। सचिन व उसकी प्रेमिका ने साथ जीने मरने की कसमें भी खा रखी थी लेकिन इसी दौरान युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता कर दिया और बुधवार को युवती की शादी भी हो गयी। इसी के चलते सचिन काफी परेशान था, परिजनों ने उसे काफी समझाया भी था, संभवतः प्रेमिका से जुदाई को वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और कच्ची गढी आकर उसने पेड से लटककर अपनी जान दे दी।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।