कब होगी कार्यवाही ? एलआईयू विभाग सोया है कुंभकर्णी नींद या चांदी के जूते ने कर दिया है निष्क्रिय यक्ष प्रश्न ? :- कैराना में फेल रहा अवैध डिटर्जेंट केमिकल का कारोबार, संचालक के गैर राज्यों से जुड़े है तार – पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की नजरों में धूल झोंक कर बन बैठा करोडपति – मिलावट खोरी कर प्रतिदिन सैकडों ड्रम से तैयार करता है केमिकल

0
119

शामली,कैराना। नगर की आर्यपुरी में स्थित ब्लीच पाउडर से डिटर्जेंट पाउडर व केमिकल तैयार करने का अवैध कारखाना मौजूद है। जिसमें सैकडों ड्रम से उपकरणों सहित केमिकल तैयार किया जाता है। पुलिस प्रशासन की आंख में धूल झोंकने के लिए अधूरे एवं नाम मात्र कागजों का सहारा लेकर संचालक दिन रात अवैध कार्य को अंजाम देकर करोड़ों रुपये की संपत्ति का मालिक बन बैठा है। जिसके तार अन्य राज्यों में बैठे लोग गैरकानूनी कार्य को बढ़ावा देकर संचालित कराए हुए है।

डिटर्जेंट पाउडर को तैयार करने वाली कंपनी करोडों रुपये खर्च कर प्रोडक्ट तैयार करती है। जिसके लिए तमाम मानकों एवं नियमों के अनुसार एनओसी प्रदान की जाती है। लेकिन नगर में पुलिस प्रशासन की आँखों मे धूल झोंक कर शातिर ने कारखाना संचालित कर रखा है। जिसमें पाउडर से डिटर्जेंट केमिकल तैयार कर सप्लाई किया जारहा है। कारखाने में मौजूद सैकडों ड्रम, उपकरण व अन्य समान सब कुछ बया कर रहा है। लेकिन विडंबना यह है कि वर्षों से नगर में संचालित अवैध कार्य पर पुलिस, प्रशासन, खुफिया विभाग व अन्य यूनिट की नजरें नहीं पहुँची है। सूत्र बताते है कि अवैध कार्य को संचालित करने वाले संचालक की सेटिंग दूसरे राज्यों तक फैली है।

अन्य कम्पनियों को लगा रहा चूना 

कारोबार का संचालक बताता है कि कमेकिल इतना घातक है कि किसी भी रंगीन कपड़े पर एक बूंद भी गिर जाए तो उसे बिल्कुल सफेद कर देता है। वही सफेद कपड़ा कितना भी गंदा हो उसे एक बार निकालते है चमक आ जाती है।

ग्रामीण क्षेत्र  देहात में होती है सप्लाई

जानकारी के अभाव में ग्रामीण व देहात क्षेत्र के लोग इसे खरीदते है। संचालक मोटरसाइकिल व साइकिल से कमेकिल कराता है सप्लाई। इस कारण प्रमाणित कम्पनियों को अपने अवैध कारखाने से जम कर चुना लगा रहा है संचालक आखिर कब होगी कार्रवाई?
..
बोले एसडीएम :-

उपजिलाधिकारी कैराना शिवप्रकाश यादव ने कहा कि जल्द सभी बिंदुओं पर जांच कर उचित कार्रवाई की जायगी।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।