सात हजार रूपए के लालच में दोस्त ने ही की थी पोपीन की हत्या
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने पोपीन हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के दोस्त ने ही रूपयों के लालच में उसकी हत्या की थी। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रोशनाबाद स्थित हॉकी स्टेडियम के पास एक युवक का शव मिला था। शव की पहचान पोपिन निवासी हेतमपुर सिडकुल के रूप में हुई थी। परिजनों की और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हत्याकांड के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए रविंद्र निवासी ग्राम गुज्जरहेडी थाना तितावी मुज्जफरनगर यूपी हाल निवासी नंदा वाली गली रोशनाबाद को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी रविंद्र ने शराब की लत पूरी करने के लिए पोपीन के पास मौजूद पैसे लूटने का प्रयास किया था। पोपीन के विरोध करने पर उसने पत्थर से उसके सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और उसकी जेब में मौजूद सात हजार रूपए लूटकर फरार हो गया था। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर लिया गया है। आरोपी के कब्ज से लूटी गयी रकम में से 32 सौ रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी रमेश तनवार, एसआई शहजाद अली, एसआई रघुवीर सिंह, एसआई बलवंत पंवार, कांस्टेबल नरेंद्र राणा, दीपक दानू व सुनील तोमर शामिल रहे।